ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज: चमोली मंगलम यात्रा पर, स्थानीय लोगों को दिया आशीर्वाद

ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज: चमोली मंगलम यात्रा पर, स्थानीय लोगों को दिया आशीर्वाद

चमोली,मुन्दोली/देहरादून। मुन्दोली गांव, 29 जून 2024: ज्योतिर्मठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने ‘चमोली मंगलम यात्रा’ के अवसर पर स्थानीय लोगों को अपना आशीर्वाद दिया और सनातन धर्म के ज्ञान, शास्त्र, वेद, सुख, और शांति के संदेश को जन जन तक ले जाने का आह्वान किया।

ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज  आदि  जगतगुरू शंकराचार्य द्वारा भारत की चार दिशाओं में स्थापित चार मठों में  से  उत्तर में स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य हैं।

मुन्दोली गाँव में मुन्दोली राइडर्स क्लब के 45 बच्चों और 25 गाँववालों ने , संस्थापक श्री कलम सिंह बिष्ट सहित, गुरुदेव ज्योतिष पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का श्रद्धा भक्ति के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उनकी चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मंगलम यात्रा के दौरान, ज्योतिर्मठ पीठाधीश्वर ने मुन्दोली राइडर्स क्लब के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और समय-समय पर संपर्क बनाए रखने और मेहनत करने की सलाह दी।

यह यात्रा न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव का संदर्भ था, बल्कि समाज को एकजुट करने और सत्य सनातन धर्म के सामाजिक संदेश को फैलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी बना।